Corona virus is stirred up in China and efforts are being made to deal with it in other parts of the world. Suspected patient of Corana virus has surfaced in Jaipur on Sunday. He has been admitted to a government hospital. It is being told that a boy suffering from Corona virus is studying in China. After getting symptoms of this disease, he is admitted to the hospital.
चीन में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है और दुनिया के अन्य हिस्सों में इससे निपटने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. रविवार को जयपुर में कोराना वायरस का संदिग्ध मरीज सामने आया है. उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कोरोना वायरस से पीड़ित लड़का चीन में पढ़ रहा है. इस बीमारी केे लक्षण मिलने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#CoronaVirus #China #Rajasthan